सीएम शिवराज का ट्वीट
घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में वीर जवानों के शहीद होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। अपने सपूतों के बलिदान को यह देश कभी भुला न सकेगा। ईश्वर से दिव्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना : परिणय सूत्र में बंधे 216 जोड़े, नशे से दूर रहने का लिया संकल्प
कमलनाथ का ट्वीट
इसी के साथ मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 11 जवानों के शहीद होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं इस तरह की कायरतापूर्ण कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूं। मैं सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और दुख की इस घड़ी में हम सब उनके परिजनों के साथ हैं।
यह भी पढ़ें- अब मानहानि केस में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर भी आरोप तय, बढ़ सकती है मुश्किलें
जाने मामला
शहीद जवानों के नाम – प्रधान आरक्षक क्रमांक 74 जोगा सोढ़ी
– प्रधान आरक्षक क्रमांक 965 मुन्ना राम कड़ती
– प्रधान आरक्षक क्रमांक 901 संतोष तामो
– नव आरक्षक क्रमांक 542 दुल्गो मंडावी
– नव आरक्षक क्रमांक 289 लखमू मरकाम
– नव आरक्षक क्रमांक 580 जोगा कवासी
– नव आरक्षक क्रमांक 888 हरिराम मंडावी
– गोपनीय सैनिक राजू राम करटम
– गोपनीय सैनिक जयराम पोडिय़ाम
– गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी
– निजी वाहन चालक – धनीराम यादव